अगस्त 26, 2024 7:03 अपराह्न अगस्त 26, 2024 7:03 अपराह्न

views 6

महाराष्‍ट्र में राज्‍य की सभी बाजार समितियों ने कल का प्रस्‍तावित बंद वापस ले लिया

महाराष्‍ट्र में राज्‍य की सभी बाजार समितियों ने कल का प्रस्‍तावित बंद वापस ले लिया है। यह फैसला व्‍यापारियों के प्रतिनिधियों और उप-मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस के बीच बैठक के बाद किया गया। बैठक में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवचार मंत्री मंगल प्रभात लोढा भी उपस्थित थे।   बैठक में यह फैसला भी किया गया कि व्‍यापारियों के मुद्दों का समाधान करने के लिए उच्‍चस्‍तरीय समिति का गठन किया जायेगा। समिति एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।