जून 24, 2024 5:38 अपराह्न जून 24, 2024 5:38 अपराह्न

views 6

महाराष्ट्र के लातूर तक पहुँची नीट पेपर-लीक मामले की जाँच

    मेडिकल प्रवेश परीक्षा- नीट का पेपर लीक होने के मामले में जांच लातूर तक पहुंच गई है। इस मामले में जिला परिषद स्कूल के दो शिक्षकों संजय तुकाराम जाधव और जलील उमर खान पठान को रविवार रात गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, लातूर के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में इरन्ना मशनाजी कोंगलवार और दिल्‍ली के गंगाधर नामक युवक समेत कुल चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।   इन चारों के खिलाफ लातूर में सार्वजनिक परीक्षा- अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 2024 की धारा 3 (वी), 4 और 10 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 12...