अगस्त 26, 2024 7:15 अपराह्न अगस्त 26, 2024 7:15 अपराह्न

views 27

छत्तीसगढ़ सरकार ने ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप की जांच सीबीआई को सौंप दी

छत्तीसगढ़ सरकार ने ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप की जांच सीबीआई को सौंप दी है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इस मामले में प्रदेश के विभिन्न थानों और ईओडब्ल्यू तथा एसीबी में दर्ज सभी सत्तर केस सीबीआई को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो जल्द ही मामले की जांच शुरू करेगी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने इस मामले में ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है।