सितम्बर 17, 2024 9:03 अपराह्न सितम्बर 17, 2024 9:03 अपराह्न
4
लेबनानः पेजर में विस्फोट से दर्ज़नों लोग घायल
लेबनान में आज देशभर में संचार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर में विस्फोट होने से दर्जनों लोग घायल हो गए। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों और कई अन्य क्षेत्रों में विस्फोटों की सूचना दी। विभिन्न समाचार एजेंसियों के अनुसार ये पेजर लेबनानी आतंकवादी गुट हिजबुल्लाह के सदस्यों के थे। ईरानी मीडिया ने बताया कि लेबनान में ईरान के राजदूत मुज्तबा अमानी भी एक विस्फोट में घायल हो गए। लेबनानी रेड क्रॉस ने कहा है कि पीड़ितों को निकालने में सहायता के लिए 50 ...