अक्टूबर 3, 2024 6:52 पूर्वाह्न अक्टूबर 3, 2024 6:52 पूर्वाह्न

views 5

2 अक्‍टूबर से सूत कातने वालों के वेतन में हुई 25 प्रतिशत की वृद्धि

सूक्ष्‍म, लघु तथा मध्‍यय उद्यम मंत्रालय ने 2 अक्‍टूबर से सूत कातने वालों के वेतन में 25 प्रतिशत और करघा चलाने वालों के वेतन में 7 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। यह घोषणा पिछले महीने की 17 तारीक को की गई थी।   खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्‍यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूत कातने वालों को पहले प्रति लच्‍छे दस रुपये मिलते थे जिसे बढाकर 12 रुपये 50 पैसे कर दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि पिछले दशक में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान वेतन में लगभग 213 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो खाद...