फ़रवरी 18, 2025 7:30 पूर्वाह्न फ़रवरी 18, 2025 7:30 पूर्वाह्न

views 27

महाकुंभ: काशी तमिल संगमम 3.0 के 200 प्रतिनिधियों ने संगम पर पवित्र डुबकी लगाई

  काशी तमिल संगमम 3.0 के 200 प्रतिनिधियों ने प्रयागराज के महाकुंभ में संगम पर पवित्र डुबकी लगाई। वाराणसी से प्रयागराज पहुंचा यह समूह उस कार्यक्रम का हिस्‍सा था जिसका उद्देश्‍य तमिलनाडु और काशी के बीच प्राचीन सभ्‍यतागत संपर्क का प्रचार करना और इसको मजबूत बनाना है।