जून 26, 2024 10:47 पूर्वाह्न जून 26, 2024 10:47 पूर्वाह्न
7
विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अमरीकी रक्षा विभाग से संबंधित मामले में दोषी करार दिया गया
विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अमरीकी रक्षा विभाग से संबंधित गुप्त दस्तावेज हासिल करने और उनका खुलासा करने के षड्यंत्र के मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद अब रिहा कर दिया गया है। अमरीका में उत्तरी मेरियाना द्वीप समूह के सेपियन न्यायालय में असांजे के मामले की सुनवाई हुई। अमरीकी न्यायालय ने ब्रिटेन की जेल में 62 महीने की उनकी कैद को सजा के रूप में स्वीकार कर लिया। उन्हें सजा सुनाते हुए न्यायाधीश मैंगलोना ने कहा कि अमरीका की सरकार 2010 के विकीलीक्स जासूसी मामले में असांजे के विरूद्...