जुलाई 21, 2024 11:26 पूर्वाह्न जुलाई 21, 2024 11:26 पूर्वाह्न

views 1

तेलंगाना सरकार का श्री दसरथी कृष्‍णामाचार्य पुरस्‍कार लेखक और कवि जुकान्‍ति जगन्‍नाथम को प्रदान किया जाएगा

  तेलंगाना सरकार का श्री दसरथी कृष्‍णामाचार्य पुरस्‍कार इस वर्ष जाने-माने लेखक और कवि जुकान्‍ति जगन्‍नाथम को प्रदान किया जाएगा। श्री जगन्‍नाथम को पुरस्‍कार स्‍वरूप एक लाख रुपये की नकद राशि और एक स्‍मृति-चिह्न प्रदान किए जाएंगे। उन्‍हें यह पुरस्‍कार दसरथी कृष्‍णामाचार्य की जयन्‍ती पर दिया जाएगा। मुख्‍यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने श्री जगन्‍नाथम को पुरस्‍कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी है।