अक्टूबर 16, 2024 3:47 अपराह्न अक्टूबर 16, 2024 3:47 अपराह्न

views 4

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खुला

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन पर्यटन सत्र के लिए खोल दिया गया है। गौरतलब है कि 30 जून को मानसून सीजन में यह जोन पर्यटकों के लिए बंद किया गया था।  जोन के खुलने पर पर्यटकों में काफी उत्सुकता देखी गई।  पार्क वार्डन अमित ग्वासिकोटी ने बताया कि पार्क के सभी जोनों में प्रशासन 15 नवंबर से रात्रि विश्राम शुरू करने जा रहा है।