अगस्त 8, 2024 1:24 अपराह्न अगस्त 8, 2024 1:24 अपराह्न
2
सरकार ने देशभर में ग्रामीण क्षेत्रों के 77% से ज्यादा घरों में नल से जल उपलब्ध कराया: जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल
सरकार ने जल-जीवन मिशन के तहत देशभर में ग्रामीण क्षेत्रों के 77 प्रतिशत से ज्यादा घरों में नल से जल उपलब्ध कराया है। लोकसभा में प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2019 में यह योजना शुरू की थी और अब तक 15 करोड़ घरों को नल से जल उपलब्ध कराया गया है। श्री पाटिल ने बताया कि एक अध्ययन के अनुसार, साफ और पीने योग्य पानी उपलब्ध कराकर बीमारियों को दूर रखा जा सका है, जिससे आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है।