जून 16, 2024 8:34 पूर्वाह्न जून 16, 2024 8:34 पूर्वाह्न
11
दक्षिणी गजा पट्टी के शहर रफा में बम धमाके में अपने आठ जवानों के मारे जाने की इस्राइल ने पुष्टि की
इस्राइल ने दक्षिणी गजा पट्टी के शहर रफा में बम धमाके में अपने आठ जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है। घटना के समय ये सभी सैनिक रफा में, रात की गश्त के बाद एक काफिले में जा रहे थे। इस्रायल की सेना के अनुसार, घटना के समय यह काफिला सेना के नियंत्रण वाली एक ईमारत की ओर बढ़ रहा था।