मार्च 4, 2025 9:06 पूर्वाह्न मार्च 4, 2025 9:06 पूर्वाह्न
13
इजराइल ने तटीय शहर टार्टस के निकट सीरिया की वायु रक्षा बटालियन पर हवाई हमला किया
इजराइल ने तटीय शहर टार्टस के निकट सीरिया की वायु रक्षा बटालियन पर हवाई हमला किया है। सीरिया के सरकारी मीडिया के अनुसार, हमला कल रात हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। नुकसान का आकलन करने के लिए सीरियाई नागरिक सुरक्षा दल तैनात किए गए हैं। एक स्थानीय टीवी चैनल ने बताया कि हमले में एक वायु रक्षा बटालियन को निशाना बनाया गया, जबकि सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने टार्टस पोर्ट पर एक बड़े विस्फोट का उल्लेख किया, जो संभवतः इजरायली विमानों द्वारा किया गया था। इजराइली सैन्य...