जुलाई 21, 2024 11:36 पूर्वाह्न जुलाई 21, 2024 11:36 पूर्वाह्न
13
तेलंगाना में कई इलाक़ों में मूसलाधार वर्षा के कारण विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए पानी उपलब्ध
तेलंगाना में कई इलाक़ों में मूसलाधार वर्षा के कारण विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए पानी की उपलब्धता निरन्तर बनी हुई है, लेकिन कुछ सहायक नदियों में पानी खतरे के निशाने ऊपर बह रहा है। निजामाबाद, निर्मल और जगितियाल जिलों में तेज़ वर्षा हुई है। निजामाबाद में सर्वाधिक 176 दशमलव आठ मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस बीच,एनटीआर ज़िले में तेज़ वर्षा और अचानक आई बाढ से तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के बीच सड़क सम्पर्क टूट गया है। कोंडा वागू, कत्तालेरू और जल्लेरु नदियां उफान पर हैं जिससे सीमावर्ती गांवों क...