जुलाई 20, 2024 10:22 पूर्वाह्न जुलाई 20, 2024 10:22 पूर्वाह्न

views 16

वेस्‍ट बैंक और पूर्वी येरूशलम में इस्राइल की मौजूदगी को अवैध- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय

    अन्‍तर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय ने वेस्‍ट बैंक और पूर्वी येरूशलम में इस्राइल की मौजूदगी को अवैध बताया है। अन्‍तर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय ने यह भी कहा कि वेस्‍ट बैंक और गजा में इस्राइल की बस्तियां बसाने की नीति गैरकानूनी है। न्‍यायालय ने इस्राइल को बस्तियां बसाने की सभी गतिविधियों को तुरंत रोकने और अपने कब्‍जे वाले क्षेत्रों में मौजूद लोगों को हटाने की सलाह दी है। अन्‍तर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय के अनुसार उसकी यह सलाह कानूनी रूप से बाध्‍यकारी नहीं है लेकिन नैतिक अधिकार रखती है और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कानून...