दिसम्बर 5, 2025 8:45 अपराह्न दिसम्बर 5, 2025 8:45 अपराह्न

views 15

भारतीय सेना ने इनो-योद्धा 2025 में नवाचारों का प्रदर्शन किया

भारतीय सेना ने आज नई दिल्‍ली में अपनी वार्षिक विचार और नवाचार प्रतियोगिता तथा संगोष्ठी, इनो-योद्धा 2025 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सेना उपाध्‍यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल पुष्‍पेंद्रपाल सिंह ने भागीदारी की। उन्‍होंने चयनित नवोन्‍मेषकों को सम्‍मानित किया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष के संस्करण में 89 प्रविष्टियां दर्ज की गईं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। ये प्रविष्टियां बलों के भीतर नवाचार की बढ़ती संस्कृति को दर्शाती हैं। मूल्‍यांकन के बाद 32 नवाचारों को आगे के विकास के लिए चुना गया। इन स...