दिसम्बर 4, 2025 3:55 अपराह्न दिसम्बर 4, 2025 3:55 अपराह्न

views 45

यमन से रिहा हुए भारतीय नाविक अनिल कुमार रवींद्रन, सरकार ने किया स्वागत

सरकार ने एमवी इटरनिटी सी जहाज के चालक दल के सदस्य अनिल कुमार रवींद्रन की यमन से रिहाई का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रवींद्रन जहाज एमवी इटरनिटी सी पर थे और इस साल जुलाई से यमन में हिरासत में थे। इसमें आगे बताया गया है कि चालक दल का सदस्य कल मस्कट पहुँच गया। मंत्रालय ने बताया कि सरकार रवींद्रन की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयासों का समन्वय कर रही है और उनके जल्द ही भारत लौटने की उम्मीद है। सरकार ने भारतीय चालक दल के सदस्य की रिहाई में सहयोग के लिए ओमान सरकार...