जनवरी 1, 2026 9:36 अपराह्न जनवरी 1, 2026 9:36 अपराह्न

views 42

आज से भारत के सभी निर्यात को ऑस्‍ट्रेलिया के बाजारों में शुल्‍क मुक्‍त पहुंच

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्‍यापार समझौते के तहत आज से भारत के सभी निर्यात को ऑस्‍ट्रेलिया के बाजारों में शुल्‍क मुक्‍त पहुंच मिलेगी। इससे रत्‍न और आभूषण, कपड़ा, चमड़ा, फुटवियर, फर्नीचर, खाद्य उत्‍पाद, अभियांत्रिकी सामान, चिकित्‍सा उपकरण और वाहन जैसे प्रमुख सेक्‍टर को लाभ होगा। बदले में भारत, ऑस्‍ट्रेलिया के 70 प्रतिशत उत्‍पादों को प्राथमिकता के आधार पर शुल्‍क मुक्‍त पहुंच देगा। ऑ‍स्‍ट्रेलिया से आने वाले सामानों में कच्‍चा माल तथा कोयला, खनिज अयस्‍क और शराब जैसे उत्‍पाद शामिल होंगे। वाणि...