जनवरी 7, 2026 6:53 पूर्वाह्न जनवरी 7, 2026 6:53 पूर्वाह्न

views 64

फिनटेक, अंतरिक्ष और यांत्रिक मेधा क्षेत्रों में भारत-लक्ज़मबर्ग सहयोग बढ़ेगा: विदेशमंत्री जयशंकर

विदेशमंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि पश्चिम यूरोपीय देश लक्ज़मबर्ग भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है और दोनों देशों के बीच फिनटेक, अंतरिक्ष और यांत्रिक मेधा के क्षेत्रों में सहयोग काफी बढ़ सकता है। डॉक्टर जयशंकर फ्रांस और लक्ज़मबर्ग की 6 दिन की यात्रा के क्रम में लक्ज़मबर्ग में हैं। उन्होंने लक्ज़मबर्ग के प्रधानमंत्री ल्यूक फ्रीडेन और उप-प्रधानमंत्री-सह-विदेशमंत्री जेवियर बेटेल से मुलाक़ात की। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि द्विपक्षीय साझेदारी के अलावा, यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंधों को...