नवम्बर 18, 2025 12:00 अपराह्न नवम्बर 18, 2025 12:00 अपराह्न
89
नागालैंड सरकार ने हॉर्नबिल महोत्सव के लिए ब्रिटेन को साझेदार देश के रूप में नामित किया
नागालैंड सरकार ने हॉर्नबिल महोत्सव के लिए ब्रिटेन को साझेदार देश के रूप में नामित किया है। इस महोत्सव का आयोजन एक से दस दिसंबर तक कोहिमा के किसामा में होगा। कल इस संबंध में नई दिल्ली में भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त लिंडी कैमरन, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और ब्रिटिश काउंसिल की भारत में कंट्री डायरेक्टर एलिसन बैरेट ने एक औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। नागालैंड ने हॉर्नबिल महोत्सव के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस को आधिकारिक यात्रा साझेदार भी घोषित किया। एयरलाइन, 20 नवंबर से नागालैंड...