नवम्बर 18, 2025 12:00 अपराह्न नवम्बर 18, 2025 12:00 अपराह्न

views 89

नागालैंड सरकार ने हॉर्नबिल महोत्सव के लिए ब्रिटेन को साझेदार देश के रूप में नामित किया

नागालैंड सरकार ने हॉर्नबिल महोत्सव के लिए ब्रिटेन को साझेदार देश के रूप में नामित किया है।  इस महोत्‍सव का आयोजन एक से दस दिसंबर तक कोहिमा के किसामा में होगा। कल इस संबंध में नई दिल्ली में भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त लिंडी कैमरन, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और ब्रिटिश काउंसिल की भारत में कंट्री डायरेक्टर एलिसन बैरेट ने एक औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।     नागालैंड ने हॉर्नबिल महोत्सव के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस को आधिकारिक यात्रा साझेदार भी घोषित किया। एयरलाइन, 20 नवंबर से नागालैंड...