नवम्बर 19, 2025 1:27 अपराह्न नवम्बर 19, 2025 1:27 अपराह्न
206
नागालैंड ने हॉर्नबिल महोत्सव-2025 के लिए स्विट्जरलैंड और आयरलैंड को भागीदार देश चुना
नागालैंड ने हॉर्नबिल महोत्सव-2025 के लिए स्विट्जरलैंड और आयरलैंड को भागीदार देश के लिए चुना है। इन दोनों देशों को चुने जाने की घोषणा कल नई दिल्ली में की गईं। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और स्विट्जरलैंड की राजदूत माया तिस्साफी के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया। स्विट्जरलैंड की राजदूत ने आशा व्यक्त की कि इससे दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों और विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा। इस बीच, मुख्यमंत्री रियो ने आयरलैंड के राजदूत केविन केली से भी मुलाकात ...