नवम्बर 24, 2025 10:48 पूर्वाह्न नवम्बर 24, 2025 10:48 पूर्वाह्न

views 47

हवाई हमले में आतंकी गुट हिजबुल्‍ला के प्रमुख हेताम अली तब्तबाई को इस्राइल ने मार गिराया

इस्राइल ने बेरूत के दक्षिणी इलाके में हवाई हमले में आतंकी गुट हिजबुल्‍ला के प्रमुख हेताम अली तब्तबाई को मार गिराया है। इस्राइली रक्षा बलों ने बताया कि पिछले वर्ष हिजबुल्‍ला प्रमुख के मारे जाने के बाद हातेम अली संगठन में प्रमुख की भूमिका निभा रहा था। लेबनान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि इस्राइली हमले में पांच लोग मारे गये हैं और 28 लोग घायल हुए हैं।   हमले के बाद एक बयान में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने कहा कि उनका देश हिजबुल्‍ला को फिर से मजबूत नहीं होने देगा और न ह...