नवम्बर 22, 2025 6:23 अपराह्न नवम्बर 22, 2025 6:23 अपराह्न
67
वियतनाम में भारी बारिश और बाढ़, मृतकों की संख्या बढ़कर 55
वियतनाम के मध्य क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। वियतनाम आपदा और बांध प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि 13 लोग अभी भी लापता हैं। बाढ़ ने लगभग 80 हजार हेक्टेयर में लगे चावल और अन्य फसलों को जलमग्न कर दिया जबकि 32 लाख से ज़्यादा मुर्गियां और मवेशी मारे गए या बह गए। 28 हजार चार सौ से अधिक घर अभी भी जलमग्न हैं, जबकि 946 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्राधिकरण के अनुसार लगभग 358 मिलियन अमरीकी डॉलर का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। ज़्यादातर प्रभावित इलाक...