मार्च 22, 2025 7:52 पूर्वाह्न मार्च 22, 2025 7:52 पूर्वाह्न

views 7

ब्रिटेन: हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ानें फिर से शुरू हुई

ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ानें फिर शुरू कर दी गई हैं। हवाई अड्डे के पास के बिजलीघर में आग लगने से बिजली आपूर्ति 18 घंटे तक ठप रही। इस वजह से कई उड़ानें रद्द की गई और कई उड़ानों के मार्ग बदलने पड़े। इससे, यूरोप के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर करीब दो लाख यात्री फंस गए।     लंदन के मुख्‍य हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान संचालन फिर शुरू करने के लिए उसकी टीमों ने अथक प्रयास किए। हीथ्रो हवाई अड्डे के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी थॉमस वर्ल्‍डबाई ने कहा कि आज से विमानों का संचालन पूरी तरह से...