नवम्बर 14, 2025 12:27 अपराह्न नवम्बर 14, 2025 12:27 अपराह्न
65
हमास ने गज़ा में रेडक्रास के माध्यम से इज़राइल को सौंपा बंधक मेनी गोडार्ड का शव
इस्राइल को एक और बंधक मेनी गोदार्द का शव प्राप्त हो गया है। हमास ने कल रात गाजा पट्टी में रेडक्रॉस के माध्यम से पार्थिव अवशेष सौंपे। बाद में अबू कबीर इंस्टीट्यूट के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने पहचान की पुष्टि की और इस्राइली रक्षा बलों ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया। 7 अक्टूबर 2023 को इ्स्राइल में फलीस्तीनी आतंकवादियों के हमले में गोदार्द और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी। इस वर्ष 10 अक्टूबर से जारी वर्तमान संघर्ष-विराम व्यवस्था में हमास 24 बंधकों के शव इस्राइल को सौंप चुका है। &n...