नवम्बर 22, 2025 6:32 अपराह्न नवम्बर 22, 2025 6:32 अपराह्न
40
हज यात्रियों के लंबित बकाया का 75% तुरंत लौटाने का आदेश
केंद्रीय हज समिति ने आज मुंबई में आयोजित बैठक में हज-2026 के लिए भारतीय हज यात्रियों के सफर को बेहतर और सरल बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार ने हज समिति को निर्देश दिया कि वह हज यात्रियों के सभी लंबित बकाया का 75 प्रतिशत तुरंत वापस कर दे। शेष 25 प्रतिशत का भुगतान सत्यापन के बाद किया जाए। डॉ. कुमार ने समिति को यह भी निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करे कि हज से संबंधित सभी कार्य पूरी तरह से डिजिटल, पोर्टल-आधारित और...