जून 16, 2024 8:22 पूर्वाह्न जून 16, 2024 8:22 पूर्वाह्न
6
लद्दाख: लोकप्रिय हेमिस त्से चू महोत्सव आज से हो रहा है शुरू , गुरु पद्मसंभव की जयंती पर आयोजित किया जाता है यह त्योहार
लद्दाख में, लोकप्रिय हेमिस त्से चू महोत्सव आज से शुरु हो रहा है। यह त्योहार गुरु पद्मसंभव की जयंती पर आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर प्रार्थना की जाती है, मास्क डांस किए जाते हैं और भित्तिचित्र ठनका को प्रदर्शित किया जाता है। इस महोत्सव को देखने बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग लद्दाख पहुंचते हैं।