नवम्बर 14, 2025 1:46 अपराह्न नवम्बर 14, 2025 1:46 अपराह्न
65
वन-स्टॉप यात्रा प्रणाली को खाड़ी सहयोग परिषद की मंज़ूरी
खाड़ी सहयोग परिषद- जी.सी.सी. ने सदस्य देशों के बीच आवाजाही को सुगम बनाने के लिए डिज़ाइन की गई एक ऐतिहासिक वन-स्टॉप यात्रा प्रणाली को मंज़ूरी दे दी है। संयुक्त अरब अमीरात- यू.ए.ई. और बहरीन को दिसंबर 2025 से शुरू होने वाली इस पहल के लिए चुना गया है। जी.सी.सी. के महासचिव जसीम मोहम्मद अलबुदैवी ने कुवैत सिटी में गृह मंत्रियों की 42वीं बैठक के दौरान इस पहल की घोषणा की और पुष्टि की कि यह परीक्षण शुरुआत में दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा पर लागू होगा। नई प्रणाली खाड़ी देशों के नागरिकों को एक ही चेकपॉइ...