सितम्बर 10, 2024 4:28 अपराह्न सितम्बर 10, 2024 4:28 अपराह्न

views 4

संधारणीयता अब एक विकल्‍प नहीं बल्कि धरती के कल्‍याण के लिए आवश्‍यक बाध्‍यता: भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्‍वामी

इस्‍पात और भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्‍वामी ने कहा है कि संधारणीयता अब एक विकल्‍प नहीं बल्कि धरती के कल्‍याण के लिए एक आवश्‍यक बाध्‍यता है। हरित इस्‍पात रिपोर्ट के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए श्री कुमारस्‍वामी ने कहा कि इस्‍पात जैसे एक क्षेत्र का पर्यावरण पर व्‍यापक प्रभाव पडता है, इसलिए संधारणीयता के लिए आवश्‍यक परिवर्तन किये जाने चाहिए।     श्री कुमारस्‍वामी ने हरित इस्‍पात: संधारणीयता का मार्ग रिपोर्ट का भी शुभारंभ किया। यह रिपोर्ट इस्‍पात उद्योगों को कार्बन रहित बनाने पर केन्द्र...