सितम्बर 6, 2024 8:39 अपराह्न सितम्बर 6, 2024 8:39 अपराह्न

views 5

यूरोप तथा एशिया के बीच वस्‍तुओं की शीघ्र आवाजाही के लिए अति महत्‍वपूर्ण पहल है आईएमईसीः पीयूष गोयल

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत-मध्‍य एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा- आईएमईसी भारत की जहाजरानी सुरक्षा और यूरोप तथा एशिया के बीच वस्‍तुओं की शीघ्र आवाजाही के लिए अति महत्‍वपूर्ण पहल है। वे आज नई दिल्‍ली में भारत-भूमध्‍य सागरीय व्‍यापार महासम्‍मेलन 2024 को संबोधित कर रहे थे।   उन्‍होंने कहा कि भारत की जी-20 संगठन की अध्‍यक्षता के दौरान आईएमईसी की पहल की गई थी। इसका उद्देश्‍य संयुक्‍त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जॉर्डन, इस्राइल और यूरोपीय संघ के माध्‍यम से यूरोप और मध्‍य एशिया को...