सितम्बर 6, 2024 8:12 अपराह्न सितम्बर 6, 2024 8:12 अपराह्न

views 7

683.9 बिलियन डॉलर की नई ऊंँचाई पर पहुंँचा भारत का विदेशी मुद्रा-भण्‍डार

भारत का विदेशी मुद्रा भण्‍डार 30 अगस्‍त को समाप्‍त हो गया है। यह सप्‍ताह में दो अरब डॉलर से अधिक की बढ़त लेकर 683 अरब 90 करोड़ डॉलर की अधिक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।       भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान स्‍वर्ण भण्‍डार 86 करोड बीस लाख डॉलर से अधिक की बढ़त लेकर 61 अरब 86 करोड़ डॉलर से ऊपर पहुंच गया। आलोच्‍य अवधि में एस०डी०आर० नब्‍बे लाख डॉलर बढ़कर 18 अरब 47 करोड़ डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया।