अगस्त 4, 2024 9:10 अपराह्न अगस्त 4, 2024 9:10 अपराह्न
7
पेरिस ओलिम्पिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में
पेरिस ओलिम्पिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल में भारत ने ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया। निर्धारित समय में भारत के लिए हरमन प्रीत सिंह ने 22वें मिनट में गोल किया वहीं, ब्रिटेन के लिए 27वें मिनट में मोर्रटन ली ने गोल किया। दोनों टीमों के 1-1 की बराबरी पर रहने पर मुकाबला शूटआउट में गया। शूटआउट में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजपाल कुमार ने गोल किये तो वहीं ग्रेट ब्रिटेन की ओर से जेम्स अलबेरी और चैक वाललेस ने गोल किये।