अगस्त 19, 2024 11:46 पूर्वाह्न अगस्त 19, 2024 11:46 पूर्वाह्न

views 27

फुटबॉल क्‍लबों के समर्थकों ने महिला डॉक्‍टर के साथ दुष्‍कर्म और हत्‍या के विरोध में कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया

कोलकाता के तीन मशहूर फुटबॉल क्‍लब-मोहन बगान, ईस्‍ट बंगाल और मोहम्‍मडेन स्पोर्टिंग के समर्थकों ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्‍टर के साथ दुष्‍कर्म और हत्‍या के विरोध में एकजुट होकर कल कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया। साल्‍ट लेक स्‍टेडियम के बाहर मोहन बगान के कप्‍तान सुभाशीष बोस, उनकी पत्‍नी कस्‍तूरी छेत्री और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्‍यक्ष कल्‍याण चौबे ने पीडिता के लिए न्‍याय की मांग की। सुभाशीष बोस ने कहा कि यह पहला मौका है जब न्‍याय के लिए तीनों क्‍लब के समर्थक एकजुट हुए हैं।    ...