अगस्त 17, 2025 12:17 अपराह्न अगस्त 17, 2025 12:17 अपराह्न

views 18

लद्दाख: कारगिल जिला अस्पताल में दो दिवसीय आपातकालीन जीवन रक्षक सम्मेलन शुरू

लद्दाख के जिला अस्पताल कारगिल में आज दो दिवसीय आपातकालीन जीवन रक्षक सम्मेलन शुरू हुआ। इस सम्‍मेलन का विषय है- "जीवन रक्षा में प्रत्‍येक सेकंड महत्वपूर्ण" ।    यह कार्यक्रम, एम्स दिल्‍ली के ट्रॉमा सेंटर के आपातकालीन चिकित्सा विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा जिला अस्पताल कारगिल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का करगिल के लिए विशेष महत्व है, जहां असामान्‍य जलवायु और दुर्गम होने के कारण समय पर चिकित्सा सहायता मिलना मुश्किल होता है।   लद्दाख स्‍वायत्‍त पर्वतीय विकास परिषद-...