जुलाई 25, 2024 1:45 अपराह्न जुलाई 25, 2024 1:45 अपराह्न

views 9

वेल्स की पहली महिला फर्स्ट मिनिस्टर बनने जा रही हैं एलुनेड मॉर्गन

      एलुनेड मॉर्गन वेल्स की पहली महिला फर्स्ट मिनिस्टर बनने जा रही हैं। वे कल सत्तारूढ़ वेल्‍स लेबर पार्टी की नेता चुनी गई हैं। सुश्री मॉर्गन वेल्‍स की संसद, सेनेड की स्वीकृति मिलने के बाद यह पदभार ग्रहण करेंगी। सुश्री मॉर्गन फर्स्ट मिनिस्टर वॉन गेथिंग का स्‍थान लेंगी। श्री वॉन गेथिंग ने पिछले सप्ताह चंदा अभियान घोटाले के बीच पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दे दिया था। सुश्री मॉर्गन अभी वेल्स की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हैं। वेल्‍स की जनसंख्या लगभग तीस लाख है। इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड के स...