अक्टूबर 3, 2024 7:44 पूर्वाह्न अक्टूबर 3, 2024 7:44 पूर्वाह्न

views 7

श्रीलंका के स्‍पिनर प्रवीण जयविक्रमा को एक साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से किया गया प्रतिबंधित

श्रीलंका के बाएं हाथ के स्‍पिनर प्रवीण जयविक्रमा को एक साल के लिए क्रिकेट के सारे प्रारूपों से प्रतिबंधित कर दिया गया है। आईसीसी ने उन्‍हें भ्रष्टाचार निरोधक संहिता-एसीसी के उल्‍लंघन का आरोपी पाया है।   26 वर्षीय जयविक्रमा ने अपना आरोप स्‍वीकार कर लिया है। उनपर जांच में बाधा डालने और देरी करने का आरोप लगा था।    जयविक्रमा ने अयोग्यता की एक वर्ष की अवधि को स्वीकार कर लिया है।