जनवरी 6, 2026 6:15 अपराह्न

views 40

अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्‍करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्‍करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से 2 किलो 700 ग्राम से अधिक मात्रा में उच्‍च कोटि का मादक पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह हिमाचल प्रदेश से दिल्ली, मुंबई और गोवा तक मादक पदार्थों की आपूर्ति के लिए सक्रिय था। इस मामले में आगे की जांच जारी है।