नवम्बर 16, 2025 12:46 अपराह्न नवम्बर 16, 2025 12:46 अपराह्न

views 45

पुर्तगाल: भारत के राजदूत पुनीत रॉय कुंडल ने भारतीय प्रदर्शनी के लिए राष्‍ट्रपति मार्सेलो डे-सोसा का किया स्‍वागत

पुर्तगाल में भारत के राजदूत पुनीत रॉय कुंडल ने लिस्‍बन के डिप्‍लोमेटिक बाजार में भारतीय प्रदर्शनी के लिए राष्‍ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डे-सोसा का स्‍वागत किया। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में भारतीय दूतावास ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत और पुर्तगाल के बीच 50 वर्षों के राजनयिक संबंधों का उत्‍सव और भारत की समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत का परिचायक है। पांच नवम्‍बर को भारत और पुर्तगाल ने राजनीतिक समीक्षा, आर्थिक, सांस्‍कृतिक और दोनों देशों के लोगों के आपसी संबंधों पर आधारित अपने पांचवें विदेशी कार्यालय संवाद का...