नवम्बर 25, 2025 8:42 पूर्वाह्न नवम्बर 25, 2025 8:42 पूर्वाह्न

views 34

ज्वालामुखीय राख गतिविधियों के संबंध में भारतीय विमानन कंपनियों को डी. जी. सी. ए. ने जारी किया सुरक्षा परामर्श

नागरिक विमानन महानिदेशालय - डी जी सी ए ने मस्कट उड़ान सूचना क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली हालिया ज्वालामुखीय राख गतिविधियों के संबंध में सभी भारतीय विमानन कंपनियों को सुरक्षा परामर्श जारी किया है। डी जी सी ए ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और फ्रांस के टूलूज़ में स्थित, ज्वालामुखी परामर्श केंद्र ने ए एस एच टी ए एम - अष्टम, ज्वालामुखीय परामर्श जारी किया है।   अष्टम, विमानन कंपनियों को जारी किया जाने वाला विशेष संदेश है। इसमें विमानन कंपनियों को ज्वालामुखी विस्फोट ...