दिसम्बर 5, 2025 8:53 अपराह्न दिसम्बर 5, 2025 8:53 अपराह्न
74
डाक विभाग ने रूस के साथ ITPs सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए
डाक विभाग ने आज ज्वाइंट स्टॉक कंपनी रशियन पोस्ट के साथ अंतर्राष्ट्रीय ट्रैकड पैकेट-आईटीपीएस सेवा पर एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। संचार मंत्रालय ने बताया कि यह कदम दोनों देशों के बीच सीमापार डाक सहयोग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण उपलब्धि का परिचायक है। मंत्रालय ने कहा कि इस समझौते के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग निर्यातकों को प्रतिस्पर्धी दरों पर यह सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा। इससे मूल्य प्रतिस्पर्धा में सुधार होगा और भारतीय विक्रेताओं के लिए बाजार पहुंच बढ़ेगी। रूस के साथ आई.टी.पी...