जून 17, 2024 7:14 अपराह्न जून 17, 2024 7:14 अपराह्न

views 2

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

10वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्‍ली से सटे फरीदाबाद में ब्‍लॉक स्‍तर पर तिगांव और बड़खल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। फरीदाबाद के उपायुक्‍त विक्रम सिंह ने बताया कि योग दिवस से पहले 19 जून को योग मैराथन दौड़ का भी आयोजन होगा। इसमें खिलाड़ी, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाएं और आम नागरिक भी भाग लेंगे।       यह मैराथन खेल परिसर सेक्टर-12 से शुरू होकर सेक्टर-15 पुलिस स्टेशन के आगे से गुजरते हुए वापिस खेल परिसर में समाप्त होगी। उपायुक्‍त ने इस मैराथन में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेन...