अगस्त 14, 2024 8:30 पूर्वाह्न अगस्त 14, 2024 8:30 पूर्वाह्न

views 4

अमरीका ने इस्रायल को लड़ाकू जेट और उन्नत मिसाइलों सहित 20 बिलियन डॉलर के हथियार की बिक्री को दी मंजूरी    

  अमरीका ने इस्रायल को लड़ाकू जेट और हवा से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइलों सहित 20 बिलियन डॉलर के हथियार की बिक्री को मंजूरी दी है। अमरीका के  विदेश विभाग ने कल इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि संभावित बिक्री में 50 से अधिक एफ-15 लड़ाकू विमान, मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली उन्‍नत मिसाइलें, 120 मिलीमीटर टैंक गोला-बारूद और उच्च विस्फोटक मोर्टार तथा सामरिक वाहन शामिल होंगे। यह एक दीर्घकालिक सौदा है जिसमें एफ-15 जेट विमानों की आपूर्ति 2029 तक की जाएगी। अमरीकी रक्षा विभाग-पेंटागन ने क...