दिसम्बर 4, 2025 9:57 अपराह्न दिसम्बर 4, 2025 9:57 अपराह्न

views 88

चक्रवात दित्त्वाह से श्रीलंका में भारी तबाही, पुनर्निर्माण बना राष्ट्रीय प्राथमिकता

चक्रवात दित्‍वाह के कारण घरों, सड़कों, पूलों और सार्वजनिक सुविधाओं की विशाल तबाही होने से श्रीलंका के सामने व्‍यापक पुनर्निर्माण की चुनौतियां उत्‍पन्‍न हुई हैं। इस आपदा ने काफी लोगों की जान ली है तथा व्‍याप‍क स्‍तर पर संपत्तियों को नुकसान हुआ है। इस चक्रवात के कारण दो सौ दस से तीन सौ बीस अरब रुपए का अनुमानित आर्थिक नुकसान हुआ है, जो सकल घरेलू उत्‍पाद का लगभग एक प्रतिशत है। कृषि को भारी फसल और पशुधन का नुकसान हुआ है। उद्योगों को क्षतिग्रस्त मशीनरी और उत्पादन बाधा का सामना करना पड़ रहा है। पहले से...