जून 27, 2024 10:18 पूर्वाह्न जून 27, 2024 10:18 पूर्वाह्न

views 19

बोलीविया: नाकाम सैनिक विद्रोह के बाद राष्ट्रपति भवन से वापस लौटीं सशस्त्र सेनाएं, सैनिक कमांडर जनरल जुवान जोज जुनीगा गिरफ्तार

बोलीविया में कल रात हुए नाकाम विद्रोह के कुछ घंटों बाद ही देश की सशस्‍त्र सेनाएं ला पाज में राष्‍ट्रपति भवन से वापस लौट गईं। बोलीविया की पुलिस ने नाकाम विद्रोह का नेतृत्‍व करने वाले सैनिक कमांडर जनरल जुवान जोज जुनीगा को गिरफ्तार कर लिया। बोलीविया के राष्‍ट्रपति लुइस आर्से ने सैनिक विद्रोह की कोशिश की निंदा करते हुए देशवासियों से लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की है।   इससे पहले विद्रोही जनरल जुवान जोज जुनीगा की अगुवाई में सैनिकों ने प्‍लाजा मौरीलो में मार्च करते हुए सरकारी मुख्‍यालय...