जुलाई 11, 2024 9:29 पूर्वाह्न जुलाई 11, 2024 9:29 पूर्वाह्न

views 10

फुटबॉल: कोपा अमरीका-2024 के सेमी फाइनल में उरुग्वे को हराकर फाइनल में पहुंचा कोलम्बिया  

  फुटबॉल में आज सुबह अमरीका के उत्तरी कैरोलिना में कोपा अमरीका 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में कोलम्बिया ने उरुग्वे को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। उरुग्वे गेंद पर अच्‍छा नियंत्रण रखते हुए गोल बनाने में असफल रही। जेफरसन लेमा ने कोलम्बिया के लिए एकमात्र गोल 39वें मिनट में किया। हाफ टाइम से ठीक पहले कोलम्बिया के राइट विंगर डेनियल मुनोज को रेड कार्ड मिलने के बाद टीम को दस खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पडा। एक खिलाड़ी के जाने के बावजूद कोलम्बिया की रक्षा मजबूत रही और पूरे मैच में उरुग्वे अपनी पकड़...