नवम्बर 23, 2025 11:45 पूर्वाह्न नवम्बर 23, 2025 11:45 पूर्वाह्न

views 86

ब्राज़ील: कॉप-30 में विश्व नेताओं ने एक समझौते पर सहमति व्यक्त की

ब्राज़ील में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (कॉप-30) में विश्व नेताओं ने एक समझौते पर सहमति व्यक्त की है। इसका उद्देश्य जलवायु संकट का समाधान करना है, लेकिन समझौते में जलवायु परिवर्तन के लिए ज़िम्मेदार जीवाश्म ईंधनों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की किसी रूपरेखा का ज़िक्र नहीं है। कल रात तक चली बातचीत के बाद इस समझौते के मसौदे को मंज़ूरी दी गई।   इस समझौते में जलवायु संबंधी व्यापार बाधाओं की समीक्षा करने का संकल्प लिया गया है और विकसित देशों से विकासशील देशों को विपरीत मौसमी स्थिति से उत्...