नवम्बर 3, 2024 4:16 अपराह्न नवम्बर 3, 2024 4:16 अपराह्न

views 6

COP-16: जैव विविधता संधि में शामिल विभिन्‍न देशों की 16वीं बैठक- कॉप-16 सम्‍मेलन कोलंबिया के काली में सम्‍पन्‍न

जैव विविधता संधि में शामिल विभिन्‍न देशों की 16वीं बैठक- कॉप-16 सम्‍मेलन कोलंबिया के काली में सम्‍पन्‍न हो गया। इसमें जैव विविधता को संरक्षित रखने में मूल निवासियों और अफ्रीकी नस्‍ल के समुदायों की आवश्‍यक भूमिका को स्‍वीकार किया गया।  सम्‍मेलन की अध्‍यक्ष सुसाना मुहम्‍मद और कोलंबिया के विदेश मंत्री लुई गिल्‍बर्टो मुरिलो ने इस निर्णय का स्‍वागत किया है। "प्रकृति के साथ शांति" विषय के साथ कॉप-16 ने कई महत्‍वपूर्ण परिणाम हासिल किए हैं। इसमें अंतर्राष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में पारिस्थितिक रूप से महत...