मई 20, 2024 8:09 अपराह्न
13
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर द्वारा नई प्रावीण्य सूची अलग से जारी की जाएगी
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर द्वारा नई प्रावीण्य सूची अलग से जारी की जाएगी। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम के सचिव से मिली जानकारी कक्षा नौवीं से बारहवीं तक का परीक्षा परिणाम बीते पन्द्रह मई को घोषित किया गया था। परीक्षा परिणाम के साथ ही अस्थायी प्रावीण्य सूची भी विद्यामण्डलम् द्वारा जारी की गई थी। लिपकीय त्रुटियां होने के कारण इस प्रावीण्य सूची को निरस्त कर दिया गया है। नई प्रावीण्य सूची बाद में जारी की जाएगी।