अक्टूबर 17, 2025 12:04 अपराह्न अक्टूबर 17, 2025 12:04 अपराह्न

views 59

छत्‍तीसगढ़ में आज 208 नक्‍सलियों ने आत्‍मसमर्पण किया

छत्‍तीसगढ़ में आज कुल दो सौ आठ नक्‍सलियों ने आत्‍मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अबूझमद के अधिकांश इलाके नक्‍सलियों के प्रभाव से मुक्‍त हो गए है और उत्‍तरी बस्‍तर क्षेत्र में दशकों से चला आ रहा नक्‍सली आतंक समाप्‍त हो गया है।   अधिकारियों के अनुसार आत्‍मसमर्पण करने वालों में गैर कानूनी सीपीआई मार्क्‍सवादी संगठन के एक सौ दस महिलाएं और 98 पुरूष हैं। इन लोगों ने एक सौ 93 हथियार भी सौंपे है जिनमें 19 एके 47 राइफल और 17 एसएलआर राइफल शामिल हैं।