जून 20, 2024 4:59 अपराह्न जून 20, 2024 4:59 अपराह्न

views 12

जम्मू की कैट की शाखा कल लद्दाख के लेह में खोली गई

जम्मू की केन्‍द्रीय प्रशासनिक अधिकरण-कैट की शाखा कल लद्दाख के लेह में खोली गई। ये शाखा स्थापित होने से पहले लेह के लोगों को जम्‍मू और कारगिल के लोगों को अपनी शिकायतों के निवारण के लिए श्रीनगर जाना पडता था। लद्दाख के उपराज्यपाल डॉ. बी.डी. मिश्रा ने लेह के सिंधु संस्कृति केंद्र में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण जम्‍मू पीठ की पहली शाखा का उदघाटन किया।       ReplyForward Add reaction