अगस्त 31, 2024 9:23 अपराह्न अगस्त 31, 2024 9:23 अपराह्न

views 19

केन्द्र सरकार की नई बायो-E3 नीति अगली औद्योगिक क्रांति में वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर

BioE3 Policy: जैव प्रौद्योगिकी नीति को एक नई दिशा देने के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने औपचारिक रूप से नई बायो-E3 नीति पत्र जारी किया। यह नीति भारत को अगली औद्योगिक क्रांति में वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर करेगी तथा सतत विकास को बढ़ावा देगी।   बायो-E3 का मतलब अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के लिए जैव प्रौद्योगिकी है। यानी Biotechnology for Economy, Environment and Employment है। यह नीति देश की आर्थिक प्रगति, पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन के लिए जैव प्रौद्योगिकी के उपय...